क्षेत्रीय
03-Jul-2025
...


सूरजपुर(ईएमएस)। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के हाथी प्रभावित गांवों घाघिटिकरा, कल्याणपुर, खुठेनपारा और कोटबहरा का दौरा किया। उन्होंने वन्यजीवों द्वारा हुई क्षति का मौके पर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। मंत्री राजवाड़े ने प्रभावित ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित पटवारी से बात कर तत्काल मुआवजा प्रकरण तैयार करने और पीड़ित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “प्राकृतिक आपदा और वन्यजीवों से होने वाली क्षति को सरकार गंभीरता से ले रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार संवेदनशीलता के साथ हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है।” गौरतलब है कि हाल के दिनों में सूरजपुर जिले के कई गांव हाथियों के दल की चपेट में आ चुके हैं। हाथियों ने खेतों की खड़ी फसल, धान के भंडार और कुछ मकानों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय गश्त को प्रभावी बनाया जाए, ग्रामीणों को सतर्क रहने के उपायों की जानकारी दी जाए और फसलों व संपत्ति की क्षति का जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 जुलाई 2025