राज्य
03-Jul-2025


जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान में मानसून की जबरदस्त दस्तक ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं. प्रदेश के सिरोही, जालोर और पाली जिलों में लगातार तेज बारिश जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश भी देखने को मिली. चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में सर्वाधिक 320 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. वहीं, मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का दौर जारी है. पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। पूर्व और पश्चिम राजस्थान में कहां कितनी बारिश : पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक वर्षा भीलवाड़ा जिले में हुई, जहां भीलवाड़ा तहसील में 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा गंगरार (चित्तौड़गढ़) में 16 सेंटीमीटर, जवाजा (अजमेर) में 13 सेंटीमीटर, कोटड़ी (भीलवाड़ा) और बैस (चित्तौड़गढ़) में 12-12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई. अजमेर के नसीराबाद, मांडलगढ़ और बांसवाड़ा जिले के कई हिस्सों में 9 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. कई छोटे कस्बों और गांवों जैसे भूनिया, असाईद, आई, केशरपुरा, बनियाकेरा, निम्बाहेड़ा और मदनपुरा में 6 सेंटीमीटर तक पानी बरसा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो पाली जिले के रायपुर में सबसे ज्यादा 25 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा जेतारण में 19 सेंटीमीटर और सोजत में 16 सेंटीमीटर बारिश हुई. मारवाड़ जंक्शन में 8 सेंटीमीटर, सोजत रोड में 7 सेंटीमीटर और जैतारण के विभिन्न गांवों में 3 से 6 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. जैसलमेर और नागौर जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 3 जुलाई 2025