वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के यूटा राज्य के स्पेनिश फोर्क में स्थित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर करीब 30 राउंड गोलीबारी की खबर से सनसनी मच गई है, इस गोलीबारी में मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। यह गोलीबारी संदिग्ध घृणा अपराध मानी जा रही है। यह मंदिर सालाना होली के सेलिब्रेशन के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है और करीब दो दशक पुराना है। वहीं सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना की कड़ी निंदा की है। इतना ही नहीं दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। यह हमला रात के समय हुआ जब मंदिर परिसर में भक्त और अन्य लोग मौजूद थे। इस हमले से मंदिर के हाथ से नक्काशीदार मेहराबों सहित हजारों डॉलर का नुकसान हुआ है। बात दें कि इसी साल 9 मार्च को कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के हिंदू मंदिर को भी अपवित्र किया गया था, जो लॉस एंजिल्स में तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह से कुछ दिन पहले हुआ था। अमेरिका में धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ते खतरे का संकेत पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में धार्मिक स्थलों पर हमले की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों पर हमले न सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता पर चोट हैं, बल्कि इससे प्रवासी समुदाय में डर का माहौल बन रहा है। इस्कॉन मंदिर पर हुआ ताज़ा हमला इसी कड़ी में देखा जा रहा है। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताकर अमेरिकी प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। भारतीय समुदाय ने भी बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराया है। अब देखना होगा कि अमेरिका इस घटना पर क्या ठोस कदम उठाता है और हमलावरों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है। आशीष दुबे / 03 जुलाई 2025