क्षेत्रीय
03-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | अत्यधिक वर्षा के कारण खराब हुई सडकांे पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया गया। सहायक यंत्री अमित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत गोला का मंदिर से सूर्य नमस्कार आकाशवाणी, नयापुल, बैजाताल, सिंधिया स्टेच्यू, इंदरगंज गोलम्बर, जीवाजी क्लब, ऊंटपुल, पाटनकर, बाडा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा, रतन कॉलोनी गेट पर, मंशापुण हनुमान मंदिर पार्क रोड, शिंदे की छावनी से रामदासघाटी, शंकरपुर स्टेडियम के पास, दादी की बगिया, नेहरू कॉलोनी, अयोध्या नगरी आसमानी माता मंडी शंकर कॉलोनी, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, बृजधाम कॉलोनी, कृष्णा पुरम आदित्यपुरम, चौडे के हनुमान मंदिर , पीएचई कॉलोनी, पिपरोली स्कूल में, ग्रीन गार्डन आदि स्थानों पर पैच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।