ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने क्रेडाई एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं को निराकरण का पूरा आश्वासन दिया। बैठक में क्रेडाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन झंवर, सचिव श्री शैलेश जैन, विकास गंगवाल, विकास जैन, सिटी प्लानर एपीएस जादौन, नोडल अधिकारी पीआईयू पवन सिंघल आदि उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अपने चेंबर में क्रेडाई के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। जिसमें सदस्यों द्वारा अवगत कराया कि जब से मास्टर प्लान लागू हुआ है, तब से एक भी बहुमंजिला की परमीशन नहीं हो पा रही है। एफएआर खरीदने की रेट अत्यधिक लगाई गई है। त्रुटिवश रेट 5 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत हो गई है। शासन से इसको सुधार करवाया जाए। अत्यधिक रेट होने के कारण बहुमंजिला इमारत नहीं बन रहीं हैं, अवैध कॉलोनी अधिक बन रहीं हैं। रेट में सुधार होने से अधिक आवास बनेंगे तथा जिससे निगम की आय भी बडेगी। साथ ही सदस्यों ने प्रॉपर्टी टैक्स, भवन अनुमति के लिए एक बडी बैठक रखने के लिए अनुरोध किया। जिसमें सभी अधिकारी उपस्थित रहें। जिससे क्रेडाई के सदस्यों की समस्याओं का समाधान हो सके। जिस पर निगमायुक्त संघ प्रिय ने शीघ्र ही बडी बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।