क्षेत्रीय
03-Jul-2025
...


- बेटा न होने के कारण रहते थे दुखी, पीने लगे थे अधिक शराब भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके में गुनगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान ने शराब पीने के दौरान अनाज में रखने वाली जहरीली कीटनाशक गोली खा ली। उल्टियां करने पर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, जहॉ कुछ देर बाद इलाज के बाद उन्होनें दम तोड़ दिया। फिलहाल आत्हत्या का सही कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है, कि मृतक किसान की दो बेटियां हैं, और वह बेटा न होने से दुखी रहते थे। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम हिनौती सडक निवासी कृष्ण गोपाल सिंह (45) पेशे से खेती-किसानी करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। कृष्ण गोपाल सिंह को शुरु से ही बेटे की चाहत थी। हालांकि वह बेटियों से किसी तरह का भेदभाव या दुर्व्यवहार नहीं करते हुए उन्हें अपना बेटा मानते थे। लेकिन बेटा न होने का उन्हें दुख रहता था। उन्हें शराब पीने का शौक था, लेकिन अपने मन की टीस के कारण वह अधिक शराब पीने लगे थे। बीती सुबह करीब 9 बजे शराब पीने के दौरान कृष्ण गोपाल ने सल्फास की गोली खा ली। बाद में उनकी तबीयब बिगड़ने पर परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी और पड़ोसियों की मदद से फौरन ही उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 3 जुलाई