क्षेत्रीय
03-Jul-2025
...


- नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, दो महिलाये भी शामिल - 18 लाख नगदी, सोना-चॉदी सहित 60 लाख का माल बरामद भोपाल(ईएमएस)। चूनाभट्टी थाना पुलिस ने दिनदहाडे सूने मकान को निशाना बनाकर कीमती माल बटोरने वाले शातिर गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 60 लाख का माल बरामद किया है। गिरोह में शामिल एक महिला आरोपी पहले सूने मकानो की रैकी करती इसके बाद गिरोह में शामिल पति-पत्नि सहित किशोर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 24 जुलाई 2025 की रात इलाके में स्थित कृष्णा हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली उर्मिला जैन पति रमेश चंद्र जैन (65) ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया की उनका मंडीदीप में ज्वैलर्स और प्लाईवुड का कारोबार है। कारोबार में हाथ बंटाने के लिये वह भी अपने पति के साथ रोज मंडीदीप जाती है। 24 जुलाई की सुबह भी वह पति के साथ घऱ में ताला डालकर मंडीदीप चली गई थी। देर शाम करीब 8 बजे जब दंपत्ति वापस घऱ लौटे तो देखा की घऱ के दरवाजो की कुंडी टूटी थी, और कमरो में रखा सामान बिखरा पडा था। भीतर घुसे अज्ञात आरोपियो ने अलमारी में रखी ज्वेलरी एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामला कायम करने के बाद आरोपी का सुराग जुटाने के लिये बनाई गई टीम ने घटना स्थल के आसपास सभी मकानो और आने-जाने वाले सभी रास्तो पर लगे दर्जनो सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को फुटेज में दो संदिग्ध उर्मिला जैन के घऱ से चोरी किया गया माल ले जाते नजर आये। फुटेज के आधार पर टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर संदेहियो सन्नी हरवंश पिता प्रमोद पिल्लई (20), उसकी पत्नि शीतल दोनो निवासी शबरी नगर थाना कमला नगर, प्रीति घोषी पिता लाखन सिंह घोषी (22) निवासी बंजारी थाना कोलार रोड, सहित एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीन आरोपियो ने उर्मिला जैन के घर में चोरी किये जाने का खुलासा कर दिया। आरोपीयों ने बताया कि आरोपिया प्रीति घोषी पहले सूने मकानों की रैकी उसकी जानकारी उन्हे देती थी। उससे मिली जानकारी के बाद उन्होनें महिला के मकान में चोरी की वारदात की थी। गिरफ्तार चारों आरोपीयों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 18 लाख की नगदी, लगभग 400 ग्राम सोने सहित 2 किलो तीन सौ ग्राम चांदी, रैकी में इस्तेमाल की गई एक्टिवा सहित 60 लाख का माल जप्त किया है। पुलिस आरोपियो से अन्य वारदातो के संबध में भी पूछताछ कर रही। जुनेद / 3 जुलाई