क्षेत्रीय
खरगोन (ईएमएस)। भीड़भाड वाले इलाकों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुरुवार को जिले में तैनात बम एवं डॉग स्कवाड टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व में आधुनिक उपकरणों से लैस टीम ने न्यायालय परिसर, बस स्टेंड सहित मुख्य बाजार में संदिग्ध सामान एवं वाहनों की चेकिंग की। टीम द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है। वर्तमान मे त्यौहारी समय को देखते हुए टीम फिर से सक्रियता दिखा रही है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 03 जुलाई 2025