खरगोन (ईएमएस)। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर शहर में अखाड़ों का दौर जारी है। गुरुवार को मोहल्ला खसखसवाडी और रंगरेज वाडी के अखाड़े का चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होकर लाठियों से कलाबाजी दिखाई। चल समारोह रंगरेज वाडी, गुरवा दरवाजा, मोहन टॉकीज, रामेश्वर टॉकीज, तलाई मार्ग, खसखस वाडी, बावड़ी स्टेंड सहित अनेक मार्ग होकर वापस अपने नियत स्थान पंहुचा। अखाड़ा सहित आगामी दिनों में निकलने वाले ताजियों के जुलूस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। एसडीएम बीएस कलेश ने बताया कि अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस मार्ग पर साफ - सफाई करने के साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्थाएं जुटाई गई है। सड़क की मरम्मत एवं बिजली तार को ऊंचा करने के लिए कहा गया है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 03 जुलाई 2025