- नगर थाना पर हुई मोहर्रम को लेकर शांत समिति की बैठक मधुबनी, (ईएमएस)। मुहर्रम त्योहार को लेकर मधुबनी शहर टाउन थाना पर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्य्क्षता मेयर अरुण राय ने किया। मेयर श्री राय ने शांति व सद्भाव के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील ददोनो समुदाय से किया। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि मधुबनी मुख्यालय में मुहर्रम के त्योहार में आज तक अप्रिय घटना नहीं घटी है इस बार भी आपसी भाई चारे के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा। सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि लाइसेंसधारी अखाड़ा अपने निर्धारित रुट से ही जुलूस निकालेंगे। किसी भी परिस्थिति में वगैर लाइसेंस का जुलूस शहर में नहीं निकाली जाएगी। मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने कहा कि जुलूस में हुरदंग बाजी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हर जुलूस सीसीटीवी की नजर में रहेगी. जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साइबर क्राइम के डीएसपी अंकुर कुमार ने कहा कि साइबर पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर रहेगी। आपत्ति जनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, शहर के समाज सेवी, जनप्रतिनिधि और आम गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०३ जुलाई/२०२५/ईएमएस