ग्वालियर ( ईएमएस ) / प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदोन्नति का कर्मचारी हित में निर्णय लिया गया है। शासन की मंशा अनुरूप सभी पात्र शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति मिले, इसके लिये विभागीय अधिकारी समय रहते सभी कार्रवाई पूर्ण करें। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने गुरुवार को संभागीय अधिकारियों की बैठक में उक्त संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में सभी विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग में पदोन्नति के संबंध में शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में सभी कार्रवाई समय रहते पूर्ण कर लें। बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविंद कुमार शर्मा ने शासन द्वारा पदोन्नति के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि संभागीय कार्यालयों, जिला कार्यालयों और प्रदेश स्तरीय कार्यालयों से पदोन्नति के संबंध में क्या – क्या कार्रवाई की जाना है। दिए गए निर्देशों का पालन समय पर हो, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग में भर्ती नियम एवं पदोन्नति समिति का गठन करें, आरक्षण रोस्टर तैयार करें, जिले एवं संभाग स्तर पर रिक्त पदों की जानकारी, कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली की जानकारी के साथ प्राप्त स्वीकृत, भरे हुए और रिक्त पदों की जानकारी भी तैयार करें। अगले सात दिन के बाद पुन: आयोजित समीक्षा बैठक में सभी संभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की जानकारी के साथ उपस्थित रहें। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संभागीय कार्यालय ई-ऑफिस से जुड़ें संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी कार्यालयों को ई-ऑफिस के माध्यम से काम करने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए हैं। संभागीय आयुक्त कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली पूर्व से ही संचालित है। सभी संभागीय अधिकारी भी अपने-अपने ऑफिस में ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाएं और संभागीय कार्यालय से भी ई-ऑफिस के माध्यम से पत्राचार एवं फाइलों को भेजने की कार्रवाई करें। जो संभागीय कार्यालय अभी तक ई-ऑफिस से नहीं जुड़े हैं, वे शीघ्र सभी कार्रवाई कर ई-ऑफिस से जुड़ें। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये करें प्रभावी प्रबंधन संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि बरसात के मौसम में और उसके बाद मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई की जाए। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों की पृथक-पृथक कार्ययोजना बनाकर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी इस पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ग्वालियर-चंबल संभाग में स्थापित सभी एनआरसी केन्द्रों की मॉनीटरिंग कर नियमित जानकारी भेजने के निर्देश भी दिए।