क्षेत्रीय
03-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 4 जुलाई को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री सिलावट इस दिन प्रात:काल लगभग 7 बजे रेलमार्ग द्वारा ग्वालियर पहुँचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 4 जुलाई को प्रात: 10 बजे बाल भवन पहुँचकर प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले के विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरित करने के लिये आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। श्री सिलावट इस दिन शहर की सड़कों का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ग्वालियर में 5 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट भी शामिल होंगे। ग्वालियर में अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद श्री सिलावट सायंकाल 7.50 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रेलमार्ग द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।