क्षेत्रीय
03-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम द्वारा पगौड़ा रेस्टोरेंट पुनः प्रांरभ किया जाएगा। जिससे निगम की आय बढेगी, शीघ्र ही शुभारंभ करने के लिए संबंधित एजेंसी को राशि जमा करने एंव अनुबंद करने के लिए पत्र लिखा गया है। नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार मांडरे की माता स्थित पगौड़ा रेस्टोरेंट के संबंध में एमसी द्वारा नियमानुसार समयावधि में वृद्धि का आवेदन स्वीकार किया गया। इसके साथ ही बकाया मासिक शुल्क जमा कराते हुए अनुबंध अनुसार अवधि वृद्धि की कार्यवाही की जावेगी। पगौड़ा रेस्टोरेंट में रेस्टोरेंट व्यवसाय हेतु जिस प्रयोजन के लिए अनुमति प्रदान की गई थी, जिसको लेकर एमआईसी एवं अपील समिति द्वारा संचालन की अनुमति डिपोजिट राशि में दोगुनी तथा मासिक शुल्क में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पगौड़ा रेस्टोरेंट की 05 वर्ष की अवधि वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई है। अनुबंध अनुसार अवधि वृद्धि की राशि 50,000 रूपये एवं पगौड़ा रेस्टोरेंट का बकाया मासिक लायसेंस शुल्क की राशि 7,71,921 रूपये तथा डिपोजिट राशि की दोगुनी राशि जमा कराकर पुनः नवीन अनुबंध संपादित कराने तथा 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ मासिक लायसेंस शुल्क जमा कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।