अफवाहों से बचने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण : कलेक्टर, एसपी शांति समिति की बैठक आयोजित सीहोर, (ईएमएस)। जिले में आगामी मुहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, पर्युषण महापर्व, मिलाद उन नबी, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि प्रारंभ, विजयादशमी (दशहरा), वाल्मीकि जयंती, विद्यासागर जयंती, दीपावली, गुरु नानक जयंती और क्रिसमसडे आदि त्योहारों को हर्षोल्लास एवं शान्ति पूर्वक मनाने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर तथा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक त्यौहारों के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी धर्मों और समुदायों के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगामी त्योहारों एवं महत्वपूर्ण अवसरों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। जिले में किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि समय पर उचित कदम उठाया जा सके। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि समाज में एकता और शांति बनी रहे। सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक जानकारी को बिना सत्यापन के साझा न करें। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जिले में शांति बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी से शांति, सौहार्द और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समाज में अमन-चैन बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन, पुलिस और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से हम अपने जिले को सुरक्षित और समृद्ध बना सकते हैं। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने समिति के सदस्यों से विस्तार से चर्चा की तथा सभी पर्वों पर आयोजनों के दौरान सफाई, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। दिए। बैठक में एसपी दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एडिशनल एसपी मती सुनीता रावत, एसडीएम तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन, सुरेंद मेवाड़ा, सुनील दुबे, पंकज शर्मा, आशीष गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। ईएमएस/विमल जैन / 03 जुलाई 2025