उपायुक्त ने की पीएचई विभाग के बिल वितरको के साथ बिल वितरण की समीक्षा* उज्जैन (ईएमएस)। गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में जलकर वसूली कार्य की समीक्षा उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बिल वितरकों के साथ बैठक आयोजित करते हुए की गई। बैठक में उपस्थित बिल क्लर्क एवं बिल वितरको को सख्त रूप से निर्देशित किया गया कि सर्कल अनुसार जिन बड़े बकायदारों द्वारा विगत तीन माह से जलकर की राशि जमा नहीं करवाई गई है उनसे बकाया राशि जमा करवाए अन्यथा राशि जमा नहीं करने की स्थिति में नल कनेक्शन विच्छेद करें साथ ही अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की कार्यवाही बकाया राशि जमा करवाते हुए की जाए। बैठक में उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल द्वारा प्रत्येक सर्कल के अनुसार बिल क्लर्क एवं बिल वितरण करने वाले से जानकारी ली गई की कितनी संख्या में बिल वितरण किए जाते हैं एवं कितनों के द्वारा बिल की राशि जमा की जाती है जिसमें संतोष प्रद जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए, इसी के साथ जलकर की राषि मषीन के माध्यम से ही वसूली जाएगी कोई भी रसीद कटे से राषि नहीं जमा करेगा इसमें किसी भी प्रकार से अनियमितता नहीं होना चाहिए। बिल वितरण करने वाले वार्ड अनुसार नागरिकों के घर घर जाकर बताए कि अपना बकाया जलकर जमा करे और नल कनेक्षन विच्छेद करने जैसी असुविधा से बचें, साथ ही 50 हजार से बड़े बकायदारों की सूची बनाई जाकर उन्हें चिन्हित करे और उनसे बकाया जलकर की राषि वसूल की जाए राषि जमा नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी करते हुए कुर्की की कार्यवाही करें, इसी के साथ पीएचई विभाग की सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त षिकायतों के निराकरण की जोन वार समीक्षा की गई। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 03 जुलाई 2025