बर्मिंघम (ईएमएस)। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में है। गुरुवार को मैच के दूसरा दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 7 रनों का स्कोर खड़ा किया है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रन बनाए। दूसरे दिन के खेल में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की। जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। वहीं शुभमन गिल 263 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे करने में कामयाब रहे। शुभमन ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में 150 रनों का आंकड़ा टच किया। जडेजा अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जोश टंग की शॉर्ट पिच गेंद पर वो चलते बने। जडेजा ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 137 गेंदों पर 89 रन बनाए। रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। शुभमन ने इस दौरान 311 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। शुभमन के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक रहा। साथ ही इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का भी ये पहला दोहरा शतक रहा। शुभमन और वॉशिंगटन सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप हुई। सुंदर 42 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर बोल्ड हुए। शुभमन गिल ने 387 गेंदों 30 चौके और तीन छक्के की सहायता से 269 रन बनाए, शुभमन का विकेट जोश टंग ने लिया। आकाश दीप (6 रन) और मोहम्मद सिराज (8) आउट होने वाले आखिरी 2 बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।