राज्य
03-Jul-2025


रांची(ईएमएस)। मुहर्रम पर रविवार को निकलने वाले जुलूस के समय बिजली बंद नहीं होगी। इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसमें निगम ने छह सूत्री सावधानी-नियमों का लोगों से पालन करने को कहा है। यह दिशा निर्देश रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने जारी किए हैं। झांकियों की ऊंचाई 13 फीट ही रहेगी निर्देश में कहा गया है कि ताजिया, वाहनों पर साउंड सिस्टम व झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 13 फीट ही रहेगी। बसों समेत अन्य वाहनों की छत पर बैठने की रोक रहेगी। समितियां पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर्स को तैनात रखेंगी।जुलूस में वॉलेंटियर्स लोगों पर विशेष निगरानी रखेंगे। पत्र में कहा गया कि जुलूस में शामिल लोग बिजली के पोल, तार व अन्य बिजली उपकरणों को छूने, किसी डंडे व अन्य माध्यम से भी संपर्क न करें। बड़े व ऊंचे वाहन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है। समस्या पर यहां करें कॉल विद्युत नियंत्रण कक्ष, कुसई कॉलोनी 9431135682 विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल 9431135613 विद्युत कार्यपालक अभियंता केंद्रीय डिविजन 9431135613 विद्युत कार्यपालक अभियंता डोरंडा डिविजन 9431135608 विद्युत कार्यपालक अभियंता न्यू कैपिटल डिविजन 9431135620 विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची पूर्वी डिविजन 9431135614 विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची पश्चिमी डिविजन 9431135664 विद्युत कार्यपालक अभियंता कोकर डिविजन 9431135615 विद्युत कार्यपालक अभियंता खूंटी डिविजन 9431135616 कर्मवीर सिंह/03जुलाई/25