क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र में खनिज मद से 63 लाख रुपयों से ज्यादा के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी है। इनकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। उक्त राशि से सभागृह, गेट निर्माण, बाउंड्रीवाल व पानी के टेंकर प्रदान किए जाएंगे। कमलनाथ द्वारा अनुशंसित खनिज मद की 63 लाख 50 हजार रुपयों की राशि से 26 कार्य कराए जाएंगे। इस राशि से सभागृह, स्वागत गेट, बाउंड्रीवाल, पानी टेंकर, पुल, प्रार्थना भवन, बोरवेल, रंगमंच, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, टीन शेड निर्माण, कलामंच व रोड सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य सम्मिलित है। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025