छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शासकीय महाविद्यालय चांद में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत गत दिवस पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भारत घई अध्यक्ष जनभागीदारी समिति प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स ने प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक रहने एवं सिर्फ वृक्षारोपण नही बल्कि उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रफुल ताम्रकर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति चांद ने महाविद्यालय विकाश के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की प्राचार्य अमरसिंह ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के हित के लिए वे सदैव प्रयासरत हैं आगे भी कार्य करते रहेंगे। इस दौरान आदित्य ठाकुर, प्रमोद शर्मा, राकेश माइकल पहाड़े, अरुण गदरे, विजेंद्र चौहान, बबलू विश्वकर्मा, तरुण सोनी, अमित चौधरी, शेरू चौरसिया, रविशंकर कहार मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025