भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के मुख्य आरोपी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताने वाले नसीम बन्ने खां को पुलिस ने बैतूल से गिरफ्तार कर लिया है। 30 हजार के इनामी नसीम ने चार दिन पहले छोला मंदिर थाना क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें 22 वर्षीय अमित वर्मा की जान चली गई थी। पुलिस की गिरफ्त से बचने के दौरान वह भागने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसे पैर में चोट आई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक, वारदात के पीछे नसीम की लीलाधर कॉलोनी निवासी राजा खटीक से पुरानी रंजिश थी। शनिवार रात राजा के छोटे भाई आशु के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे अमित वर्मा को गोली लग गई। उस वक्त सभी दोस्त सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाश आए और छह राउंड फायरिंग की। गोली अमित के सिर और पेट में लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि नसीम, वसीम और राजा खटीक पहले लूट की वारदातों में साथ काम करते थे। राजा और वसीम के भाई नदीम के बीच लूट के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। राजा ने नदीम के साथ मारपीट कर दी थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए नसीम और उसके साथी राजा को मारने पहुंचे थे, लेकिन फायरिंग में अमित की जान चली गई। जुनेद / 3 जुलाई