-ब्रिटेन की कानूनी फर्म ने लगाए आरोप, मुआवजा देने से बचना चाहती है एयरलाइन नई दिल्ली,(ईएमएस)। अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को एअर इंडिया मुआवजा देने से कतरा रही है। यह आरोप 40 से ज्यादा पीड़ित परिवारों का केस लड़ने वाली ब्रिटेन की कानूनी फर्म स्टीवर्ट्स ने लगाए हैं। फर्म के वकील पीटर नीनन ने कहा है कि एअर इंडिया ने मुआवजा देने से पहले परिवारों से कानूनी रूप से संवेदनशील वित्तीय जानकारी मांगी, जिससे उनका हक कम हो सकता है। उधर, एअर इंडिया ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। वकील नीनन ने कहा कि एअर इंडिया पीड़ित परिवारों के साथ अनैतिक और अपमानजनक व्यवहार कर रही है। एअर इंडिया इस तरह से व्यवहार कर करीब 1,050 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मामले की जांच की मांग भी की है। वहीं, उन्होंने अपने क्लाइंट्स को सलाह दी है कि वे फॉर्म न भरें और मुआवजा पाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएं। बता दें अहमदाबाद विमान हादसा 12 जून को हुआ था। उस वक्त विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें एक यात्री की जान बच गई थी। इसके अलावा जिस मेडिकल हॉस्टल पर विमान गिरा था, वहां 29 लोगों की भी जान चली गई थी। इस तरह इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी। फर्म के वकील नीनन ने आरोप लगाया कि न तो किसी परिजन को पहले से कोई सूचना दी गई, न ही उन्हें कानूनी सलाह मिली और न ही इन दस्तावेजों की कोई कॉपी उन्हें दी गई है। एअर इंडिया के अधिकारियों ने कुछ परिजन पर फॉर्म भरने का दबाब डाला और उनके घर जाकर पूछने लगे कि फॉर्म क्यों नहीं भरे गए। परिजनों से कहा गया कि जब तक वे फॉर्म नहीं भरते, उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक एयरलाइन को पहचान और रसीद पर हस्ताक्षर के बाद तत्काल अंतरिम मुआवजा देना होता है, किसी फॉर्म की जरूरत नहीं होती। वहीं एअर इंडिया ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि ये दावे गलत और आधारहीन हैं। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि फॉर्म का उद्देश्य केवल पारिवारिक संबंधों की पुष्टि करना है, ताकि मुआवजा सही व्यक्ति तक पहुंचे। हमने फॉर्म को सरल बनाने की कोशिश की है ताकि मुआवजा सही व्यक्ति तक जल्दी और सही तरीके से पहुंचे। एयरलाइन का दावा है कि पहले ही कुछ परिजनों को अंतरिम मुआवजा देना शुरू कर दिया है और वे सभी परिवारों की पूरी मदद कर रहे हैं। कुछ औपचारिक प्रक्रियाएं जरूरी हैं, लेकिन हम परिवारों को पूरा समय और सहूलियत दे रहे हैं। सिराज/ईएमएस 04जुलाई25