रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश में किसानों, गरीबों और विद्यार्थियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार सुशासन के दावे तो कर रही है, लेकिन जमीनी हालात बदतर हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा, गरीब राशन के लिए परेशान हैं और स्कूल खुलने के बावजूद बच्चों तक किताबें नहीं पहुंच पाई हैं। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि “प्रदेश की अधिकांश शालाओं में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकारी तंत्र में अव्यवस्था और अफरातफरी का माहौल है। जबकि सरकार के मंत्री और अधिकारी सिर्फ बैठकें कर रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं। हकीकत यह है कि भाजपा सरकार हर वर्ग को कतार में खड़ा कर देने वाली सरकार बन गई है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो सरकार विकास के नाम पर डबल इंजन की बात करती थी, वह अब जनता के लिए ‘ट्रबल इंजन’ बन चुकी है। किसान, गरीब और छात्र—हर कोई आंदोलित है। सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है।” कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यह संकट सरकार की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। “3100 रुपये समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने से बचने के लिए कृत्रिम खाद संकट पैदा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानों के उत्पादन को प्रभावित करना है।” उन्होंने चावल उत्सव के दौरान तीन माह का चावल वितरित करने की घोषणा को अव्यवस्थित बताया और कहा कि उचित प्रबंध नहीं होने से राशन दुकानों में भगदड़ जैसी स्थिति बन रही है। ठाकुर ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। शिक्षकों को किताबें लेने डिपो बुलाया गया, लेकिन वहां भी अव्यवस्था रही। इससे शिक्षकों में नाराजगी है और विरोध हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ एसी कमरों में बैठकर आदेश जारी कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका कोई पालन नहीं हो रहा।” कांग्रेस ने सरकार से तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए कहा है कि जनता महंगाई, कुप्रबंधन और अव्यवस्थाओं से त्रस्त है, जबकि सरकार दिखावे और प्रचार में व्यस्त है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 जुलाई 2025