क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) संकुल दीपका के गवर्नमेंट प्राइमरी विद्यालय बिंझवारपारा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। छात्रों ने गुरु वंदना के बाद सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। वार्ड पार्षद कमलेश जायसवाल ने नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया। इन्हें पुस्तक का वितरण कर पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया। क्लास में दिए होमवर्क को घर से पूरा करने और रोज विद्यालय आने प्रेरित किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान से विद्यालय परिसर में सभी ने पौधे लगाए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौशल्या बिंझवार, उपाध्यक्ष संगीता प्रजापति, पूर्व पार्षद समारू राम कसेर, हेडमास्टर सूर्यभूषण प्रताप सिंह, सहायक शिक्षक पोखराज सिंह कंवर, सविता कुर्रे सहित अन्य उपस्थित थे। 05 जुलाई / मित्तल