क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


बड़ी संख्या में लोग पहुंचे प्रकृति का दीदार करने कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में हुई बारिश से जहा पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी दीख रहा हैं। वहीं दुसरी और बारिश थमने पर प्रकृति की खूबसूरती खिल गई है। बादलों ने पहाड़ों को आगोश में ले लिया है। झरने की आवाज से वातावरण झूमने लगे हैं। बादलो के आगोश में पहाड़ी, जंगल से घिरे खेत और ऊंचाई से गिरता झरना, ये खूबसूरत तस्वीर बालको से 10 किलोमीटर परसाखोला पिकनिक स्पॉट की है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। परसाखोला अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। बारिश के दिनों में इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। खासकर ये वाटरफॉल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है। कोरबा में हुई बारिश से शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र तरबतर हो गया। पहाड़ी इलाके में हुई बारिश के कारण नदी, नाले उफान मारने लगे। जिससे जिले के तमाम वाटरफॉल सबाब पर नजर आए। खासकर परसाखोला का ये झरना सालों बाद दूधधारा के स्वरूप में नजर आया। बारिश रुकने के बाद पर्यटक अपने परिवार के साथ परसाखोला पहुंचे और प्रकृति के अदभुद नजारे के बीच इस यादगार पल को कैमरे में कैद करते नजर आए। मगर ये पर्यटन स्थल जितना आकर्षक है उतना ही खतरनाक भी है। यही वजह है प्रशासन द्वारा इलाके को बेरिगेटिंग कर दी गई है। बहरहाल कोरबा में बारिश आफत बनकर बरसी। वहीं प्रकृति के इस अदभुत स्वरूप पर्यटकों को खूब लुभा रही है। 05 जुलाई / मित्तल