क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


झाबुआ (ईएमएस) डिजिटल उत्कृष्टता की दिशा में एक ऐतिहासिक एवं उत्कृष्ट पहल करते हुए भारतीय डाक विभाग एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी, ई.टी. 2.0 एप्लिकेशन लागू करने जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप डाक विभाग का डिजिटल प्लेटफॉर्म अब और अधिक सक्षम और सुरक्षित होगा। उक्त एडवांस टेक्नोलॉजी डाक विभाग द्वारा रतलाम संभाग के अंतर्गत आने वाले झाबुआ, अलीराजपुर एवं रतलाम एवं जिलों के 2 प्रधान डाकघरों, 36 उपडाकघरों एवं 364 शाखा डाकघरों में लागू होगी। इसका क्रियान्वयन 22 जुलाई 2025 से किया जाएगा। अधीक्षक डाकघर रतलाम संभाग, राजेश कुमावत ने इस नई टैक्नोलॉजी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बदलते तकनीकी युग में, डाक विभाग निरंतर रूप से स्वयं को आधुनिकता के साथ समाहित करता आ रहा है। प्रोजेक्ट एरो, लुक एंड फील एवं आईटी 1.0 जैसे सफल प्रोजेक्ट के पश्चात, अब डाक विभाग एक नई पहल- आई.टी. 2.0 एप्लिकेशन को लागू करने जा रहा है। डिजिटल उत्कृष्टता की दिशा में यह डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल होगी। रतलाम संभाग के अंतर्गत झाबुआ, रतलाम एवं अलीराजपुर जिलों के 2 प्रधान डाकघरों, 36 उपडाकघरों एवं 364 शाखा डाकघरों में कार्यरत लगभग 850 कर्मयोगियों द्वारा इस महत्वपूर्ण पहल का क्रियान्वयन 22 जुलाई 2025 को किया जाएगा। डिजिटल उत्कृष्टता एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में डाक विभाग की अभी तक की यात्रा में यह एक क्रांतिकारी कदम है। स्मार्ट, किफायती और भावी पोस्टल ऑपरेशन हेतु तत्परता के प्रति डाक विभाग की अटूट प्रतिबद्धता की भावना के अनुसार प्रोयोक्ता अनुभवों को बढ़ाने, द्रुत गति से सेवा, वितरण तथा अधिक ग्राहक हितैषी इन्टरफेस के साथ इस उच्च डाक तकनीक (ए पी टी) एप्लिकेशन को डिजाइन किया गया है। इसकी पूर्व तैयारियां जैसे कि डाटा माइग्रैशन, सिस्टम वेलिडेशन और कॉन्फ़िगरेशन जैसी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए डाक विभाग द्वारा 21 जुलाई 2025, सोमवार को एक निर्धारित डाउन टाइम निर्धारित किया गया है। अतः 21 जुलाई को डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेनदेन सम्पन्न नहीं होगा। नवीन व्यवस्था को प्रभावी और सुचारु रूप से लागू करने के लिए 21 जुलाई को सेवाओं को अस्थाई रूप से निलंबित रहेगी। इस के संक्षिप्त व्यवधान के पश्चात डाक विभाग नागरिकों को बेहतर, द्रुत और डिजिटल रूप से अधिक सक्षम सेवाएँ प्रदान करने हेतु कटिबद्ध हैं। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/5/7/2025/