इन्दौर (ईएमएस) प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इंदौर उपक्षेत्रीय कार्यालय ने इंदौर नगर निगम के चर्चित फर्जी फाइल घोटाले के आरोपितों की 34 करोड़ की 43 अचल संपत्तियों को अटैच कर दिया है। अटैच की गई संपत्तियां मप्र के साथ उत्तर प्रदेश में भी हैं और इनमें मकान के साथ कृषि भूमि भी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिन आरोपियों की सम्पत्ति अटैच की है उनमें निगम इंजीनियर व घोटाले का प्रमुख आरोपी अभय राठौर, राठौर की बहन मीरा राठौर, पिता प्रकाशसिंह राठौर, मां सरला राठौर के अलावा ठेकेदार मोहम्मद एहतेशाम खान उर्फ काकू, मोहम्मद असलम खान, रहेल खान और बिल्किस खान तथा फर्जी बिल बनाने वाले राहुल वढेरा, रेणु वढेरा, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद साजिद, मीरा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, किरण सिरोजिया, राजकुमार साल्वी, शीला वढेरा की संपत्तियां शामिल हैं। आनन्द पुरोहित/ 05 जुलाई 2025