05-Jul-2025
...


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। दुनिया में चर्चित रहा अमेरिका का वन बिग ब्यूटीफुल बिल कानून बनने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में पिकनिक मनाते वक्त इस वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किया। इस बिल का असल नाम टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल है। बीते दिन ही अमेरिकी संसद से इस बिल को पास किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप के सिग्नेचर करते ही इस बिल ने कानून की शक्ल ले ली। कांग्रेस में इस बिल को लगभग सभी रिपब्लिकन समर्थन प्राप्त हुआ। अमेरिका की आर्थिक नीति के लिहाज से ट्रंप इसे अहम बता रहे हैं। इस कदम से ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की विरासत मजबूत हो सकती है। इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने अपने देश में लोगों को इसके कारण कभी इतना खुश नहीं देखा, क्योंकि इतने सारे अलग-अलग समूहों के लोगों मसलन- सेना, सभी प्रकार के नागरिक, सभी प्रकार की नौकरियां का ध्यान रखा जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि इसलिए आपके पास अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती, सबसे बड़ी खर्च कटौती, सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा निवेश है। उन्होंने कांग्रेस के दोनों सदनों के माध्यम से बिल का नेतृत्व करने के लिए हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून को धन्यवाद दिया। दरअसल, इस वन बिग ब्यूटीफुल बिल में टैक्स ब्रेक और सरकारी खर्च में कटौती के प्रावधान शामिल हैं। अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाइट हाउस के लॉन में पिकनिक समारोह आयोजित हुआ था। इसमें सांसद, ट्रंप प्रशासन के अधिकारी और कई मेहमान शामिल हुए थे। उन सबों की मौजूदगी में ट्रंप ने वन बिग ब्यूटिफुल बिल पर साइन किया। साइन करने के बाद ट्रंप ने उस गवेल को जोर से बजाया, जिसे हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने उन्हें उपहार में दिया था। गुरुवार को बिल के अंतिम पारित होने के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप जब इस बिल पर साइन कर रहे थे, तब आकाश में फाइटर जेट्स और एक स्टेल्थ बॉम्बर उड़ान भर रहे थे। यह बिल ट्रंप के 2017 वाले टैक्स कटौती को स्थायी बनाएगा। इससे सरकारी खर्चे में कमी आने की उम्मीद है। हालांकि, इससे लाखों अमेरिकियों को स्वास्थ्य बीमा से वंचित करने की उम्मीद है। सदन के पटल पर लंबे बहस के बाद यह बिल 218-214 वोट से पारित हुआ था। पहले यह सीनेट से पास हुआ, उसके बाद प्रतिनिधि सभा से। वीरेंद्र/ईएमएस/05जुलाई2025