राष्ट्रीय
05-Jul-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान विपक्ष के आरोपों और बिहार की मतदाता सूची को लेकर उठे सवालों पर स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों से लगातार संवाद कर रहा है और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि बीते चार महीनों में आयोग ने 5000 से अधिक बैठकें आयोजित की हैं, जिनमें 28 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ये बैठकें सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के साथ की गईं, जिससे चुनाव प्रक्रिया को लेकर उनकी चिंताओं को समझा जा सके और समाधान निकाला जा सके। बिहार की मतदाता सूची पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत किसी भी पात्र मतदाता को अतिरिक्त दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों के आधार पर ही मतदाता की पात्रता तय की जाती है, और इसके लिए 31 दिन की समय सीमा में परीक्षण प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों और दिशानिर्देशों को यदि ठीक से पढ़ा और समझा जाए, तो कई सवालों के जवाब स्वतः ही स्पष्ट हो जाते हैं। उन्होंने जनता और राजनीतिक दलों से अपील की कि वे आयोग की प्रक्रिया पर भरोसा रखें और सहयोग करें। ईएमएस