गोराबजार और केंट थाना क्षेत्र में वारदातें जबलपुर, (ईएमएस)। गोराबाजार और केंट थाना अतंर्गत शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर बदमाशों ने तीन युवकों पर चाकू व लोहे के पाईप से हमला कर घायल कर दिया, उसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए| गोराबाजार पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता स्कूल के पास बिलहरी निवासी 30 वर्षीय मजदूर राहुल पासी गत रात लगभग 11.30 बजे अपने साथी अभिलाष उर्फ बिट्टू पासी एवं नीतेश पासी के साथ धनंजय किराना दुकान से सामान ले रहे थे तभी एक्सिस में चार अज्ञात लड़के आये और अभिलाष उर्फ बिट्टू से शराब पीने के लिये 500 रूपये की मांग करने लगे, मना करने पर चारों उसके साथ गाली गलौज करने लगे एवं दो लड़को ने अभिलाष उर्फ बिट्टू को पकड़ कर मारपीट कर चाकू से दोनों पैर व कमर पर चोटें पहुंचाकर जान से मारने की धमकी दी| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह केंट में एमईएस कालोनी बंगला नंबर 1 के पास सदर निवासी 20 वर्षीय छात्र अंश कुरील गत देर रात लगभग 1.10 बजे विवेकानंद स्कूल के पास दुबे कंपाउंड नर्मदा रोड पर पहुंचा जहां पर मोहित धुसिया एवं सौरभ धुसिया मिले और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो दोनों गाली गलोज करते हुये मारपीट कर दी वहीं मोहित धुसिया ने लोहे के पाईप से उसके सिर पर हमलाकर कर घायल कर दिया| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 05 जुलाई 2025/ 04.34