इन्दौर (ईएमएस) वन विभाग अवैध उत्खनन कर मुरम मिट्टी चुराने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते उनके वाहनों को राजसात कर वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी करवाई करने जा रहा है । इसी के चलते देवगुराड़िया इलाके में वन विभाग की जमीन पर मौके से अवैध उत्खनन कर रही पोकलेन मशीन और 3 डम्पर को जब्त किए गये अब विभाग ने इनके राजसात के लिए थाना और न्यायालय सम्बन्धित कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही वन विभाग यह जांच भी कराएगा कि अभी तक वन विभाग की जमीन से इन्होंने कितनी मिट्टी खोद कर बेच दी है। आनन्द पुरोहित/ 05 जुलाई 2025