जूनियर ट्रंप से 2018 में हो गया था तलाक, तब से हैं रिलेशनशिप में वाशिंगटन,(ईएमएस)। बिजनेस हो पॉलिटिक्स हो या फिर पर्सनल लाइफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पॉलिटिक्स की खबरें तो आपने खूब सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन अब उनकी फैमिली से जुड़ी खबर ने सनसनी मच दी है। ये खबर है डोनाल्ड ट्रंप की बहु वैनेसा ट्रम्प की। वैनेसा डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर की एक्स वाइफ हैं। वैनेसे और ट्रंप जूनियर की शादी साल 2005 में हुई थी, लेकिन 13 साल बाद दोनों का 2018 में तलाक हो गया। वहीं अब वैनेसा दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही वह वुड्स से शादी करने वाली हैं। इस साल मार्च में पहली बार खबर आई थी कि टाइगर वुड्स और वैनेसा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैनेसा और टाइगर वुड्स ने दुनिया की नजरों से छिप कर 2024 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, लेकिन जल्दी इसके बारे में सबको पता चल गया। बता दें ट्रंप जूनियर के साथ शादी से पहले वैनेसा भी काफी मशहूर थीं। खास तौर से उन्होंने मॉडलिंग में खूब नाम कमाया। उन्होंने 20 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इसके अलावा हॉलीवुड के मशहूर एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को भी डेट कर चुकी हैं। वैनेसा ने साल 2003 में आई फिल्म समथिंग्स गोटा गिव में भी नजर आई थीं। इसके अलावा 2011 में वह अपने ससुर और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा होस्ट किए गए द अपरेंटिस के एक एपिसोड में दिखाई दीं थी। सिराज/ईएमएस 05जुलाई25 ----------------------------------