राज्य
05-Jul-2025


- मनपा आयुक्त अभिनव गोयल ने शिक्षकों का किया मार्गदर्शन कल्याण, (ईएमएस)। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) के शिक्षा विभाग ने मनपा स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और छात्रों के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कदम उठाए हैं और इसी के तहत कल्याण के आचार्य प्रहलाद केशव अत्रे रंगमंदिर में मनपा स्कूलों के शिक्षकों के लिए पहली बार शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मनपा के प्रशासक/आयुक्त अभिनव गोयल ने इस शिक्षा सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और उनसे बातचीत भी की। वर्तमान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से निपुण भारत कार्यक्रम लागू किया जा रहा है, जिसमें मनपा स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के बुनियादी बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कुछ दिन पहले मनपा स्कूलों में सभी छात्रों की मराठी-अंग्रेजी और गणित में विनोबा भावे ऐप के माध्यम से परीक्षा ली गई थी। इसके माध्यम से मनपा स्कूलों में छात्रों के स्तर का निर्धारण किया गया है। उसके बाद अगले 3 महीनों में मनपा स्कूलों के हर छात्र को दक्ष बनाकर अंतिम चरण तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। मनपा आयुक्त अभिनव गोयल ने बताया कि इस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर के बारे में शिक्षकों को जानकारी देने, आवश्यक योजना बनाने और मनपा स्कूलों में ये सभी विद्यार्थी 3 महीने में अंतिम चरण तक कैसे पहुंचेंगे, इस पर मार्गदर्शन देने के लिए यह पहला शिक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें उनका मार्गदर्शन करने के लिए मनपा स्कूलों के सभी शिक्षक, निरीक्षण अधिकारी और कुछ शिक्षा विद्वान भी शामिल हुए। मनपा अब हर महीने विद्यार्थियों की एक परीक्षण परीक्षा और मनपा शिक्षकों का एक शिक्षा सम्मेलन आयोजित करेगी। ताकि शिक्षा विभाग द्वारा किए गए इन प्रयासों की प्रभावशीलता भी सामने आए और मनपा स्कूलों के सभी विद्यार्थी बुनियादी परीक्षा के अंतिम चरण तक पहुंच सकें। शिक्षा विभाग के उपायुक्त संजय जाधव ने बताया कि इस ओर ध्यान न देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। केडीएमसी आयुक्त अभिनव गोयल ने उपस्थित शिक्षकों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि इन सभी पहलों के पीछे कल्याण डोंबिवली मनपा स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना अंतिम लक्ष्य है। आयुक्त ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि यह कोई कठिन कार्य नहीं है और हमारे मनपा स्कूलों के सभी शिक्षक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस शिक्षा सम्मेलन में मनपा के शिक्षा विभाग के उपायुक्त संजय जाधव, शिक्षा अधिकारी विजय सरकटे और विनोबा भावे ऐप के भैरव गायकवाड़ उपस्थित थे। संतोष झा- ०५ जुलाई/२०२५/ईएमएस