राज्य
05-Jul-2025


भिलाई (ईएमएस)। वैशाली नगर विधान सभा के पूर्व विधायक एवं साडा अध्यक्ष स्वर्गीय भजन सिंह निरंकारी की दूसरी पुण्यतिथि 3 जुलाई पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में उनके साथ राजनीतिक शुरुआत करने वाले से लेकर उनके साथियों ने उनके द्वारा शहर के विकास में योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि साडा के समय में बनी बटालियन के पास जल शोधक संयंत्र, नेहरू नगर, प्रियदर्शिनी नगर, सुपेला सब्जी मार्केट, सुपेला लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय, इंदिरा गांधी कॉलेज वैशाली नगर, शहर में फर्सीकरण कार्य, पट्टा वितरण कार्य, सुपेला का नेहरू भवन निर्माण से लेकर भिलाई 3 में विकास कार्य स्व निरंकारी की देन है । श्रद्धांजलि सभा में निरंकारी के पुत्र निगम के एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी ने उनके कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि मेरे पापा जो आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनके बताए हुए मार्ग हम सभी को प्रेरणा के साथ मार्ग दिखाते रहेगा। वे जीवन भर चार जिम्मेदारी को एक साथ निभाते रहे परिवारिक, व्यावसायिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक इन सभी कार्य को वे पूरे सम्मान के साथ करते रहे अंतिम समय तक वे समय के पाबंद रहे । श्रद्धांजलि सभा में भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सभापति गिरवर बंटी साहू, समाज सेवी संजय ओझा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव धर्मेंद्र यादव, मनीष बंछोर, समाज सेवी सुभाष साव, संजय ओझा, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, प्रमोद प्रभाकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वाय के सिंह, सतपाल सिंह, सेवा दल के वरिष्ठ महामंत्री जेआर साहू, महेश जायसवाल आदि उपस्थित थे। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 05 जुलाई 2025