इन्दौर (ईएमएस)। जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जिला पंचायत इन्दौर के स्वामित्व वाले बनेड़िया (देपालपुर) सिंचाई तालाब (औसत जल क्षेत्र 417.00 हेक्टेयर) को मत्स्य पालन और सिंघाड़ा फसल के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर दिया जाएगा। इच्छुक समिति, समूह या व्यक्ति अपने आवेदन पत्र 16 जुलाई 2025 तक जिला पंचायत कार्यालय, इन्दौर में जमा करा सकते हैं। समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। तालाब को पट्टे पर देने संबंधी सभी निर्देश और नियम मध्य प्रदेश शासन की मछली पालन नीति के अनुसार होंगे, और पट्टा आवंटन के पूर्ण अधिकार जिला पंचायत (कृषि स्थायी समिति) इन्दौर के पास सुरक्षित रहेंगे। :: पट्टा आवंटन का प्राथमिकता क्रम इस प्रकार होगा :: - मछुआ/अजजा/अजा/सामान्य मत्स्योद्योग सहकारी समिति। - मछुआ/अजजा/अजा/सामान्य मछुआ समूह। - मछुआ/अजजा/अजा/सामान्य व्यक्ति। :: आवेदन के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज :: - समिति का पंजीकरण प्रमाण पत्र और कार्यक्षेत्र (बायलाज) प्रमाण पत्र। - समिति की पिछले दो वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट। - समिति/समूह का ठहराव प्रस्ताव। - बैंक पासबुक की प्रति। - सदस्य सूची। प्रकाश/05 जुलाई 2025