जबलपुर, (ईएमएस)। शहादत का पर्व मोहर्रम यौमे आशूरा ( योमें शहादत) आज है । तारीखें कर्बला के अनुसार पैगम्बर-ए- इस्लाम हज़रत मोहम्मद (सल्ल.) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अपने 72 जानिसारों के साथ कर्बला के मैदान में तीन दिन प्यासे रहकर दसवीं मुहर्रम यौमे आशूरा को शहादत का जाम नोश फरमाया इमाम हुसैन की शहादत बातिल (असत्य) पर हक (सत्य) की फतह (जीत) का एक सशक्त ऐलान है। इमाम आली मुकाम की शहादत को हिन्दू मुस्लिम एवं सभी धर्म के लोग मनाते हैं! इमाम आली मुकाम की यह शहादत केवल मुसलमानों के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के इंसानों के लिए एक प्रेरणादायक सबक है! यह दर्शाता है कि असत्य चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, सत्य और न्याय की राह पर चलने वाले कभी उसके सामने नतमस्तक नहीं होते, भले ही इसके लिए उन्हें अपने प्राणों का बलिदान ही क्यों न देना पड़े। सामूहिक जुलूस - रविवार को दोपहर ज़ुहर की नमाज़ अदा करने के बाद नगर के विभिन्न स्थानों से सवारी ताज़ियों के जुलूस निकलेंगे। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लंगर बांटने वाले वाहन भी शामिल होंगे। मुफ्ती-ए-आज़म मध्यप्रदेश हज़रत, मौलाना, डॉक्टर मुशाहिद रज़ा कादरी भी लंगर-ए-आम में शिरकत करेंगे! बहोराबाग , चार खम्बा, मछली मार्केट, मिलौनीगंज, कोतवाली, कमानिया, बड़ा फुहारा, बलदेव बाग, आगा चौक होते हुए जुलूस रानीताल कर्बला पहुंचेगा। जहाँ परंपरागत ताजिये सवारी ठंडे किए जाएंगे। अपील- मुफ्ती-ए- आज़म मध्यप्रदेश हज़रत, मौलाना, डॉक्टर मुशाहिद रज़ा कादरी ने मुहर्रम पर्व शालीनतापूर्वक अक़ीदत के साथ मनाने की अपील की है। बड़े ट्रको के बजाए छोटे वाहनों पर लंगर बांटने तथा लंगर हरगिज़ फेंककर न देने अपील की है । उन्होंने जोर देकर कहा कि औरतें घर से ना निकले यौमे आशूरा का रोज़ा रखें और अपने घर मे रहकर इबादत करें । खासतौर पे लंगर में मीठे चावल, दूध की छबील, शाकाहारी पुलाव, तकसीम करने की अपील की है! सदर गढ़ा - छावनी क्षेत्र सदर में सवारी ताजियों का जुलूस दोपहर 3 बजे निकाला जाएगा। जो सदर बाजार की गलियों में गश्त उपरांत रानीताल कर्बला जाएगा और सवारी ताजिये ठंडे किए जाएंगे। इसी प्रकार गढ़ा में भी सवारी ताजियों का जुलूस शाम 4 बजे निकाला जाएगा। जो आनंद कुंज, गढ़ा बाजार, त्रिपुरी चौक होते हुए सूपाताल कर्बला पहुंचेगा जहाँ परंपरागत ताजिये सवारी ठंडे किए जाएंगे। अफ्तार ए आम - मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर यौमे आशूरा के रोजे पर सामूहिक रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में रानीताल ईदगाह, आगा मोहम्मद साहब की दरगाह में भी रोजेदारों के लिए अफ्तार-ए- आम का एहतेमाम किया गया है। आगा दरगाह में जियारत - दसवीं मोहर्रम यौमे आशूरा के मौके पर आगा चौक स्थित हज़रत आगा मोहम्मद साहब की दरगाह में हजरत मौला अली, हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन के मुए मुबारक व हजरत अब्बास अलमदार के परचम की ज्यारत कराई जाएगी। मुतवल्ली सैय्यद लियाकत अली ने अकीदतमंदो से शिरकत की गुजारिश की है। शिया समुदाय - नगर की शिया समुदाय द्वारा प्रातः 7 बजे आमाले आशूरा अदा करने पश्चात गलगला स्तिथ शिया इमामबाड़े में मजलिस होंगी। मजलिज उपरांत अलम जुलूस निकलेगा। जिसमे शिया नौजवान मातम करेंगे। अलम जुलूस फूटाताल, खटीक मुहल्ला, होते हुए सिटी कोतवाली पहुंचेगा। जहाँ मौलाना साहब तकरीर बयान करेंगे। तकरीर उपरांत जुलूस बड़ा फुहारा निवाणगंज बलदेवबाग होते हुए रानीताल कर्बला में जुलूस का समापन होगा। रात्रि 8 बजे शिया इमामबाड़े में शामें गरीबा की मजलिस होंगी। शिया समुदाय से बाबा जैदी ने उपस्थिति की गुज़ारिश की है शहादत की रात- शहादत की रात के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों अनेकों आयोजन किये गये प्रमुख जुलूस मार्ग सिटी कोतवाली बाजार स्थित मौलाना की गली में मरहूम शेख मुन्ना नियाजी और मरहूम अब्दुल रऊफ बाबा नियाजी के इमामबाड़े में शहादत की रात के मौके पर पूरी रात हाजी शेख जमील नियाजी, हाजी शेख मुबीन नियाजी, हाजी शेख अनवार नियाजी और हाजी बाबा सैयद शेख अमीन कर्बलाई साहब की सरपरस्ती में जायरीनों के लिए चाय-पानी का इंतजाम किया गया। शहादत की रात के जुलूस में शामिल हज़ारों जायरीनों ने शिरकत की इस मौके पर मोहम्मद रईस नियाज़ी, मीर फैज़ान अली नियाज़ी, हाजी मोहम्मद अनीस नियाज़ी, मोहम्मद अबरार नियाज़ी, मोहम्मद हुसैन नियाज़ी आदि मौजूद रहे । अकीदतमंद पूरी रात जुलूस में रोशनी से नहाई सड़कों पर या अली या हुसैन का नारा बुलंद करते रहे! सुनील साहू / मोनिका / 05 जुलाई 2025/ 09.00