हाथरस (ईएमएस)। डा0 राजीव राॅय, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हसायन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। उपस्थित स्टाफ द्वारा बताया गया कि आज निरीक्षण के समय तक कुल 138 ओ0पी0डी0 की जा चुकी थीं। ओ0पी0डी0 काउंटर पर आभा आई0डी0 बनावाये जाने हेतु क्यू0ओर0 कोड़ लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वीरेन्द्र-फार्मासिस्ट से जानकारी की गई, स्थिति असंतोषजनक मिली। प्रसव कक्ष में कु0 दीक्षा - स्टाफ नर्स उपस्थिति मिली, अल्ट्रासाउंड काॅल रजिस्टर का अवलोकन किया गया, रजिस्टर के अनुसार दिनांक- 24.जून 2025 को 55 में से 28 अल्ट्रासाउंड किये जा चुके थे। आज अब तक कुल 12 डिलीवरी की जा चुकी थी, डाइट रजिस्टर की स्थिति संतोषजनक मिली। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 05 जुलाई 2025