राज्य
05-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। सिकंदराराऊ में कासगंज स्वास्थ्य विभाग में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ कार्तिक सेन की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वह कासगंज से सिकंदराराऊ में अपने एक दोस्त से मिलने जा रहे थे। अगसौली के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार्तिक सेन राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे और कासगंज के सहावर ब्लाक के सेवनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सीएचओ के पद पर कार्यरत थे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 05 जुलाई 2025