राज्य
05-Jul-2025
...


:: अमित आराधना भवन का लोकार्पण और साध्वियों का चातुर्मास मंगल प्रवेश :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर के पश्चिम क्षेत्र हाई लिंक सिटी स्थित पार्श्व कल्पतरु धाम में शनिवार को श्वेतांबर जैन समाजजनों का विशाल समागम हुआ। यह अवसर मातृ-हृदया अमित गुणा श्रीजी आदि ठाणा 10 साध्वियों के 61 वर्ष के वैराग्य जीवन पूर्ण करने पर मंगल प्रवेश और चार मंजिला अमित आराधना भवन के लोकार्पण का था। इस आयोजन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित हजारों समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। धरणीधर पार्श्व नाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक ट्रस्ट के अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि 9000 वर्ग फीट में बने इस चार मंजिला अमित आराधना भवन का लोकार्पण समाज के लिए हर्ष का विषय है। श्री संपदा कॉलोनी से पार्श्व कल्पतरु धाम तक एक भव्य मंगल प्रवेश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं लाल और पुरुष श्वेत परिधान में शामिल हुए। इस दौरान मात्रहृदया अमित गुणा श्रीजी सहित 10 साध्वियों का चातुर्मास मंगल प्रवेश हुआ। राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित देश के कई शहरों से जैन समाजजन इस आयोजन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसके बाद भोजन प्रसादी का वितरण हुआ। यह आयोजन डॉ. अमित गुणा श्रीजी के प्रति आदरांजलि के साथ-साथ जैन समुदाय की एकजुटता और भक्ति का भी प्रतीक बना। :: चातुर्मास आत्मा में आस्था जगाने का पर्व : साध्वी अमित गुणा श्रीजी धर्मसभा में साध्वी अमित गुणा श्रीजी म.सा. ने कहा कि चातुर्मास आत्मा में आस्था जगाने का पर्व है। यह चार महीने आत्म-मंथन कर धर्म और आराधना के मार्ग पर चलकर जीवन को सफल बनाने का सुअवसर हैं। उन्होंने उपाश्रय के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह श्रावक-श्राविकाओं के लिए तप, साधना और आराधना का केंद्र है, जो निराशा को दूर कर आशावादिता जगाता है। प्रकाश/5 जुलाई 2025