05-Jul-2025
...


- बचत और सुरक्षा का मिलेगा डबल फायदा मुंबई, (ईएमएस)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आज दो नई बीमा योजनाएं लॉन्च की हैं – एलआईसी की नव जीवन श्री (योजना संख्या 912) और एलआईसी की नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (योजना संख्या 911)। इन योजनाओं की शुरुआत एलआईसी के सीईओ और एमडी (प्रभारी) श्री सतपाल भानु ने की। दोनों योजनाएं बचत और सुरक्षा का एक सशक्त संयोजन प्रस्तुत करती हैं और विभिन्न जीवन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष निर्माण का अवसर देती हैं। एलआईसी को उम्मीद है कि ये योजनाएं आम नागरिकों की दीर्घकालिक बचत, सुरक्षा और निवेश के लक्ष्यों को पूरा करने में मददगार साबित होंगी। - नव जीवन श्री (योजना 912) की मुख्य विशेषताएं: यह सीमित प्रीमियम एंडोमेंट योजना है। योजना युवाओं और जिम्मेदारियों से जुड़े लोगों के लिए डिजाइन की गई है। प्रवेश आयु: न्यूनतम 30 दिन से अधिकतम 60 वर्ष (पीपीटी 6, 8, 10 वर्ष के लिए), 59 वर्ष (पीपीटी 12 वर्ष के लिए) पॉलिसी अवधि: न्यूनतम 10 वर्ष से अधिकतम 20 वर्ष प्रीमियम भुगतान अवधि : 6, 8, 10, और 12 वर्ष गारंटीड एडिशन: 8.50% से 9.50% तक न्यूनतम बीमा राशि: ₹5,00,000 अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं (एलआईसी अंडरराइटिंग अनुमोदन के अधीन) - नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (योजना 911) की विशेषताएं: यह एक सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट योजना है। जीवन बीमा और कोष निर्माण दोनों का लाभ। प्रवेश आयु: न्यूनतम 30 दिन से अधिकतम 60 वर्ष (विकल्प-I), 40 वर्ष (विकल्प-II) परिपक्वता आयु: न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 75 वर्ष (विकल्प-I), 60 वर्ष (विकल्प-II) पॉलिसी अवधि: न्यूनतम 5 वर्ष से अधिकतम 20 वर्ष गारंटीड एडिशन: ₹85 प्रति ₹1000 बीमा राशि प्रति वर्ष न्यूनतम बीमा राशि: ₹1,00,000अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं (अंडरराइटिंग पर निर्भर) -इन योजनाओं का उद्देश्य: एलआईसी का कहना है कि वर्तमान आर्थिक परिवेश में जब ब्याज दरें अस्थिर हैं, ऐसे समय में ये दोनों योजनाएं निवेशकों को निश्चित लाभ और बीमा सुरक्षा देने के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। जहाँ नव जीवन श्री योजना नियमित प्रीमियम के साथ धीरे-धीरे कोष निर्माण करती है, वहीं सिंगल प्रीमियम योजना एकमुश्त भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक विकल्प बनकर सामने आती है। अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की वेबसाइट: www.licindia.in और ईमेल: ed_cc@licindia.com पर संपर्क कर सकते है।