राज्य
05-Jul-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर अधाीनस्थों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पर्वों के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था में बाधा डालता है या हुड़दंग करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और शांति समितियों की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए हर किसी को अनुशासन और मर्यादा बनाए रखनी होगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों पर भी सख्ती से नजर रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि पर्वों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। (फोटो-16) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/05 जुलाई 2025