राज्य
05-Jul-2025


हर्रई के तुईयापानी में हुए विवाद के बाद भाजपा नेताओ ने घटना की वास्तविकता से कराया अवगत छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। हर्रई के ग्राम तुईयापानी 29 मई की रात में हुए आपसी लेनदेन के विवाद को विपक्ष के नेताओं द्वारा राजनीतिक रंग देने पर अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह एवं भाजपा नेताओं द्वारा आढे हाथ लेते हुए उस रात को घटित घटना की वास्तविकता से सभी को अवगत करवाया। पीड़ित की शिकायत पर 9 आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिसमें से 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है और पुलिस 2 आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। श्री शाह ने कहा कि इस आपसी लेनदेन के विवाद को विपक्ष के नेताओं द्वारा राजनीतिक रंग देते हुए घटना को झूठ बोलकर और बड़ा चड़ाकर प्रदर्शित कर शांतिपूर्ण जिले का सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश करते हुए राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि मैं लगातार पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हूं और मामले पर नजर बनाए हुए हूं। श्री शाह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसी के भी साथ अन्याय नहीं होता है। श्री शाह ने कहा कि मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार है और दोषियों को किसी भी परिस्थिति में बक्शा नहीं जायेगा। दोषियों को मिलेगी सजा भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया ने कहा कि मैने ग्राम तुईयापानी में हुई मारपीट की घटना की जानकारी लिया हूं। पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शिकातय दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। श्री अंगारिया ने कहा कि आरोपी को जमानत मिल जाने पर विपक्ष के नेताओं द्वारा जनता से झूठ बोलकर जिला का सौहार्द बिगाड़ने को कोशिश की जा रही है। श्री अंगारिया ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में और देश में भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार में दोषियों को बक्शा नहीं जाता और इस मामले में भी दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेरणा लेकर विपक्ष घटना को दे रहा नया मोड़ वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम ठाकुर ने कहां कि ग्राम तुईयापानी में हुए विवाद के बाद जिन 6 आरोपियों को नरसिंहपुर से पकड़ा है, वे सभी नाबालिग हैं। दो अभी फरार चल रहे हैं, इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रार्थियों द्वारा 30 मई को दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में उनके ऊपर पेशाब करने और थूंकने जैसी किसी घटना का उल्लेख नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से प्रेरणा लेकर विपक्ष के नेताओं ने राजनीतिक लाभ लेने की दृष्टि से घटना को नया मोड देने की कोशिश की गई । ईएमएस / 05 जुलाई 2025