चौथे दिन का खेल जारी है खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 30 रन बना लिये थे। बर्मिंघम (ईएमएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरे मैच चाल रहा है। शनिवार को मैच के चौथा दिन है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर अपनी दूसरी पारी घोषित की। भारत की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 161 रन बनाए। मैच में भारत ने पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 180 रनों की लीड मिली थी। पहली पारी के आधार पर बड़ी लीड लेने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। फिर केएल राहुल और करुण नायर ने तीसरे दिन के आखिरी सेशन में भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। तीसरे दिन के खेल में करुण नायर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे 26 रन बनाकर आउट हो गये। लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना शानदार खेल जारी रखा और 10 चौके की मदद से 84 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली। राहुल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई। पंत ने मात्र 58 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। शुभमन गिल दूसरी पारी में भी शतक जड़ने में कामयाब रहे। शुभमन ने 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 130 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शुभमन ने शतक के बाद भी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और वो 150 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। दूसरी ओर जडेजा ने भी अपनी अर्धशतक लगाया। चौथे दिन का खेल जारी है खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिये थे। भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिये।