नई दिल्ली (ईएमएस)। दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियां फतह करने वाली 27 साल की अनुजा वैद्य ने अब जलक्रीड़ा (वॉटर स्कीइंग) की दुनिया में पहचान बना ली है। वह पहली भारतीय महिला है, जिन्होंने इंटरनैशनल वॉटर स्कीइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। अनुजा 2019 में अपनी बड़ी बहन अदिति के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। वह हाल ही में थाईलैंड में 24 से 29 जून तक आयोजित एशियाई वॉटर स्की और वेकबोर्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। भारत के वेकबोर्ड और वॉटर स्की फेडरेशन के सेक्रेटरी राजपाल सिंह ने बताया कि वह पहली महिला है, जिन्होंने इंटरनैशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अपने आसपास की नदियों में सीमित सामानों के साथ अभ्यास कर रही अनुजा को प्रतियोगिता में पता चला कि वे पहली भारतीय महिला है, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर इंटरनैशनल स्तर पर वाटर स्कीइंग में भाग लिया। यह जानकारी उन्हें इंटरनैशनल वाटर स्की और वेकबोर्ड फेडरेशन के अधिकारियों ने दी। अनुजा के लिए यह एक कभी न भूलने वाला पल था। खुद को मैच के लिए तैयार करने और उस माहौल के अनुसार अपने आप को ढ़ालने के लिए अनुजा पहले ही थाईलैंड पहुंच गई थी, जहां उन्होंने पेशेवर उपकरणों के साथ ट्रेनिंग लिया। अनुजा ने कहा, सूरत में हम अलग-अलग उपकरणों से अभ्यास करते थे। उनके पिता आनंद ने बेटी की मेहनत पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, हमने तापी नदी में केवल बेसिक उपकरणों से ट्रेनिंग दिया। इंटरनैशनल मंचों पर उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। वॉटरस्की एक एड्रेनालाईन से भरपूर खेल है। अनुजा वैद्य ने बताया कि मैं लगभग सात साल से अपने पिता के साथ तापी नदी में वॉटर स्कीइंग सीख रही हूं। मुझे लगा कि मैं उच्च स्तर पर कॉम्पिटिशन कर सकती हूं, इसलिए मैंने प्रयास किया। बेहद रोमांचक था। आशीष/ईएमएस 06 जुलाई 2025