भिलाई (ईएमएस)। राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित फिल्म साउंड ऑफ वाटर के निर्माता श्रवण कुमार राठौर अब दर्शकों के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म द्वादश ज्योतिर्लिंग मोर महादेव लेकर आ रहे हैं। आगामी 25 जुलाई को यह फिल्म संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलीज हो रही है। इसे पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का भी आर्शीवाद मिला है, उन्हीं के हाथों फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया और उन्हें फिल्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें दर्शकों को 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे साथ ही एक पारिवारिक कहानी और सुमधुर गीत संगीत का भी आनंद मिलेगा। इस फिल्म का निर्माण डी.सी. फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है। ऐसे तो इस फिल्म में ढेर सारे कलाकारों ने अभिनय किया है लेकिन मुख्य भूमिका सुपर स्टार प्रकाश अवस्थी, नैनी तिवारी, श्रवण कुमार राठौर ने निभाई है। इनके अलावा फिल्म में योगेश अग्रवाल, डॉ अजय सहाय, संतोष जैन, नवलदास मानिकपुरी, अखिलेश वर्मा, संजय तेलंग, मुस्कान चौहान एवं संतोष प्रकृति ने भी अभिनय किया है तथा फिल्म में अरुण जॉनसन (तम्बी) एवं स्व. जसबीर कोमल ने क्रियेटिव डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। फिल्म को गीत-संगीत से नवल दास मानिकपुरी एवं स्वं जसबीर कोमल ने सजाया है। संगीत संयोजन पं. विवेक नीलेश शर्मा का है। तथा फिल्म में 8 गाने है जो भक्ति स्वरूप एवं आरती के रूप में आपको सुनाई देंगे। फिल्म में ढेर सारे देवी देवताओं के गेट अप में छत्तीसगढ़ के कलाकार नजर आएंगे यह उनके लिए एक सुखद क्षण होगा जब वह अपने आप को देवी देवताओं के रूप में पर्दे पर देखेंगे। सावन के महीने में भगवान महादेव पर आधारित इस फिल्म को लेकर शिव भक्तों में उत्साह है, फिल्म के निर्माता निर्देशक श्रवण कुमार राठौर है। इसकी परिकल्पना श्रवण कुमार राठौर ने की है। फिल्म के निर्माता श्रवण कुमार राठौर ने बताया कि वह भी शिव भक्त है और इस फिल्म के निर्माण में किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं आई क्योंकि भगवान शिव का आर्शीवाद उनके साथ सदा रहा। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 05 जुलाई 2025