राज्य
06-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) सेवा, सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकार की नई दिशा तय करने के संकल्प के साथ इनर व्हील क्लब कोरबा की नई कार्यकारिणी ने 3 जुलाई बुधवार को ब्लू डायमंड होटल में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में गरिमामय माहौल के बीच नीतू अरोड़ा ने क्लब की अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर भारती अरोड़ा को उपाध्यक्ष, रीता क्षेत्रपाल को सचिव, ज्योति जुनेजा को कोषाध्यक्ष, उषा शर्मा को आईएसओ, सिमरन कौर को एडिटर और चरणजीत कौर को ई-एडमिन का दायित्व सौंपा गया। पुराने पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नई टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। नई कार्यकारिणी ने आगामी वर्ष के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों की घोषणा कर उत्साह और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। क्लब की सीनियर सदस्याओं महेंद्र कौर, मनदीप कौर, कुलदीप कौर, प्रतिभा पुंडलिक, संगीता गुरु गोस्वामी, ज्योति अरोड़ा, बॉबी धंजल, वसंता मनोहर, लाडो दुआ, नेहा अरोड़ा, तरनजीत कौर और रानी कौर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को खास बनाया। इस अवसर पर नए सदस्य गुरप्रीत राजपाल ने भी शपथ लेकर क्लब में नई ऊर्जा का संचार किया। सभी सदस्यों की मौजूदगी और सहयोग से आयोजन बेहद सफल और प्रेरणादायक रहा। 06 जुलाई / मित्तल