राज्य
06-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वर्षों के संघर्ष, आंदोलनों और अथक प्रयासों के बाद गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में छात्रावास की सुविधा शुरू कर दी गई है। सत्र 2025-26 के लिए छात्राओं के छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह सुविधा खासकर उन छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी, जो नगर निगम सीमा के बाहर से आती हैं और जिन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि इच्छुक छात्राएं सहायक ग्रेड-3 श्रीमती सरिता सिदार से छात्रावास प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही महाविद्यालय की प्रवेश रसीद की छायाप्रति के साथ फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्राओं में इस खबर से जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है। परिषद के सदस्यों ने इसे संगठन की जीत बताते हुए छात्र हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। 06 जुलाई / मित्तल