06-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल कोसाबाड़ी मंडल के शक्तिकेंद्र दादर खुर्द वार्ड क्रमांक 34 स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हाई स्कूल में 4 जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव, सरस्वती साइकिल वितरण, पाठ्यपुस्तक वितरण एवं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत हलदर का पौधारोपण कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। श्री देवांगन ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए डीएमएफ फंड से पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें स्वस्थ जीवन की दिशा में मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर उनके उत्साह को दोगुना किया और पर्यावरण संरक्षण की पहल के तहत पौधारोपण भी किया। उक्त कार्यक्रम में कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटनवार, प्राचार्या श्रीमती तिवारी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपलाल राठिया, पार्षद श्रीमती सुनीता चौहान, पार्षद प्रताप सिंह कंवर, राम कुमार त्रिपाठी, सकुंदी यादव, लालेश दुबे, पुनिराम साहू, जय लहरे, अनिल यादव, भारत सोनी, श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती गुड़िया यादव, लीला राम पटेल, आकाश श्रीवास्तव, हेमंत चंद्र, नन्हे दाऊ पटेल, जुगल पालीवाल, सतानंद पटेल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 06 जुलाई / मित्तल