06-Jul-2025
...


व्यवसायी खेमका हात्याकांड से राज्य में रोष व्याप्त नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त निशाना साधा है। उन्होंने प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। अब जबकि बिहार विधानसभा चुनाव करीब ही हैं तो ऐसे में बदलाव जरुरी हो गया है। राज्य में क्राइम रेट बढ़ने से राजनीति भी गर्मा गई है। दरअसल कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। बिहार आज लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है- और सरकार पूरी तरह नाकाम। इसी के साथ ही राहुल गांधी ने पोस्ट में आगे लिखा है, कि बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके बेहतर भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली- एक चीख है बदलाव की। अब समय है एक नए बिहार का- जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए भी है। यहां बताते चलें कि बिहार के प्रमुख उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार रात करीब 11 बजे की गई थी। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास स्थित अपार्टमेंट के गेट के सामने अज्ञात हमलावरों ने उन्हें सिर में गोली मारी थी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है, भाजपा-नीतीश कुमार ने बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया है। व्यापारी, आम नागरिक, महिलाएं— कोई सुरक्षित नहीं। वहीं इस घटना के बाद आरजेडी, कांग्रेस, और अन्य विपक्षी नेताओं ने भी बिहार में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार और भाजपा पर सवाल उठाए हैं। बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता शनिवार को खेमका परिवार से मिलने भी पहुंचे थे। पुलिस ने कहा हत्याकांड से जल्द पर्दा उठेगा इस हत्याकांड के बाद से जहां व्यवसायियों में गुस्सा भरा हुआ है तो वहीं राज्यभर में रोष है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। बिहार डीजीपी विनय कुमार ने रविवार को मीडिया से कहा कि आगामी एक-दो दिनों में इस हत्याकांड की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। पटना और वैशाली जिलों में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग ठिकानों पर रात में छापेमारी करती रही हैं। इस छापेमारी में दर्जनभर से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि व्यवसायी खेमका पर गोली चलाने वाले हमलावर को घटनास्थल के आस-पास के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से ट्रैक किया गया है। हमलावर की मोटरसाइकिल भी पहचान ली गई, हेलमेट के कारण आरोपी के चेहरे की स्पष्ट पहचान होने में दिक्कत आ रही है, लेकिन मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। हिदायत/ईएमएस 06जुलाई25