राज्य
06-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म-6 की तरफ चार पहिया और प्लेटफॉर्म-4 पर तेज रफ्तार से स्कूटी दौड़ाने के मामले में रेल सुरक्षा बल ने कार्यवाही करते हुए वाहन लेकर घुसने वाले दोनों युवकों को उनके वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह की है, जिसका मुसाफिरो ने मोबाइल से वीडियो बनाया था। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रेल मदद पोर्टल और ट्विटर तक पहुंचा, जिसके बाद आाला अफसरो के निर्देश पर आरपीएफ ने एक्शन में आते हुए जांच शुरू की। प्लेटफॉर्म-6 पर कार लेकर पहुंचे युवक की पहचान भोपाल निवासी रवि कुमार वाधवानी के रूप में हुई। वह अपनी कार से परिचित को छोड़ने आया था। वहीं दो पहिया वाहन दौड़ाने वाले दूसरे आरोपी की पहचान भी राजधानी में ही रहने वाले मोहम्मद आदिल पिता पुत्र वकील अहमद के रुप में हुई। आदिल ने बताया की वह अपनी स्कूटी प्लेटफॉर्म-4 पर एक ऐसे यात्री को छोड़ने आया था, जिसके दोनों पैर टूटे थे। रेल सुरक्षा बल ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 147 (अनधिकृत प्रवेश) और 154 (खतरनाक कार्य) के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। जुनेद / 6 जुलाई