राष्ट्रीय
06-Jul-2025


पुलिस ने किया मामला दर्ज, प्रशासन ने की लोगों से अपील रायचूर,(ईएमएस)। कर्नाटक के रायचूर जिले के यरगुंटी गांव में मुहर्रम जुलूस की तैयारियों के दौरान एक व्यक्ति की आग में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव में अग्निकुंड तैयार किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हनुमंत मुहर्रम के जुलूस में प्रदर्शन के लिए तैयार किए गए अग्निकुंड के पास मौजूद था। अचानक पैर फिसलने से वह आग में गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोग उन्हें तत्काल लिंगसुगुर सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि हादसा लापरवाही, भीड़भाड़ या सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण हुआ या नहीं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। खतरनाक करतबों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। प्रशिक्षित लोगों की देखरेख में ही ऐसे धार्मिक प्रदर्शन किए जाएं। बता दें मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की कर्बला में शहादत को याद किया जाता है। इस अवसर पर देशभर में ताजिया जुलूस, मातम, और धार्मिक आयोजन होते हैं। इस हादसे ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ा गई। ग्रामीणों और धार्मिक संगठनों ने हनुमंत की मृत्यु पर दुख जताया है। कई संगठनों ने इस हादसे के बाद मुहर्रम कार्यक्रमों में सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है। सिराज/ईएमएस 06जुलाई25 ----------------------------------